दिल्ली से चला युवक चार माह में भी जमुई नहीं पहुँचा, बूढ़ी माँ दर दर भटक रही है कहीं कोई पदाधिकारी सुनने को तैयार ही नहीं

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट (धीरज कुमार सिंह ) : मलयपुर थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय बलवारी निवासी प्रकाश तांती पिता स्व0 नूनदेव तांती दिल्ली से 04 मार्च 2019 को चला लेकिन आज तक घर नहीं पहुँचा।
जानकारी के अनुसार बड़े भाई के मौत के बाद प्रकाश तांती अपनी बूढ़ी मां का एकमात्र सहारा बचा।आर्थिक स्थिति से पूरी तरह कमजोर प्रकाश जीविकोपार्जन करने के लिए अपने बहनोई के पास दिल्ली चला गया था और वहीं काम किया करता था।इसी बीच कुछ माह पूर्व प्रकाश को सूचना दी गई थी कि तुम्हारी माँ सुमित्रा देवी की तबियत बहुत ख़राब है।जैसे ही माँ की तबियत खराब की सूचना प्रकाश को मिला आनन फानन में 18 जून 2019 को दिल्ली से जमुई के लिए ट्रेन पकड़ा,जो आज तक जमुई घर नहीं पहुँचा।पिछले चार माह से बूढ़ी माँ सुमित्रा देवी दर-दर भटक रही है कहीं कोई सुनने वाला नहीं है।एक तरफ गरीबी की मार,दुसरी तरफ बेटे का खोने गम सुमित्रा देवी को कमजोर बना दिया है।
बूढ़ी माँ सुमित्रा देवी ने बताया कि पिछले चार माह से अपने इकलौते बेटे की तलाश में जमुई,झाझा,बख्तियारपुर के सभी लोकल स्टेशनों पर सभी जीआरपी थानों का चक्कर लगाया,लेकिन कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर देता है।वहीं बूढ़ी माँ सुमित्रा देवी को एक दिन बख्तियारपुर आरपीएफ ने बताया कि एक लड़के को बिना टिकट यात्रा करने के दौरान जेल भेजा गया था।जो जानकारी सही नहीं थी क्योंकि आरपीएफ के जवान कभी बूढ़ी माँ को जमुई जेल भेजने की बात कही तो कभी बाढ जेल,तो कभी पटना जेल।ऐसे जवान/पदाधिकारी पर कारवाई होनी चाहिये,जोकि एक बुजुर्ग महिला को दर-दर भटकाई,लेकिन बूढ़ी माँ का सहारा नहीं मिला।
अंत में हार थक कर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार और आरक्षी अधीक्षक डा0 इनामुल हक मेंगनू के जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराने का मन बना ली है।