दहेज उत्पीड़न के मामले में विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
मसौढ़ी : मसौढ़ी कोर्ट निवासी यूनियन बैंक के सामने संजीव सिंह की पत्नी आराधना कुमारी परवीन ने मसौढ़ी थाने को आवेदन देकर कहा कि उसकी शादी 2019में विनय सिंह के पुत्र संजीव कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली कम दहेज लाने का ताना देकर मारपीट करने लगे। पीड़िता के पिता ने शादी में अपने क्षमता से ज्यादा उपहार स्वरूप नगद एवं दहजे दिया। इसके बावजूद भी ससुराल वालों पीड़िता महिला आराधना कुमारी को अपने मायके से रुपए के लिए हमेशा मारपीट करते रहते हैं पीड़िता चार बहन है।उसके पिता जी असमर्थ है।ससुराल वाले दहेज में 3 लाख कैश तथा बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते हैं। 2जून को ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की आवेदन पर पुलिस ने पति संजीव कुमार,ससुर विनय सिंह, भैसुर राजीव कुमार सास मीना देवी, ननद,सरिता देवी, ननदोई राजीव कुमार चौधरी छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भोला कुमार, मसौढी पटना