डीएम योगेंद्र सिंह के द्वारा टीकाकरण महा अभियान के तहत चल रहे कोविड टीकाकरण सेंटर का किया निरीक्षण

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
जिला पदाधिकारी, नालंदा योगेन्द्र सिंह द्वारा टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण सेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। हरनौत प्रखंड के रेफरल अस्पताल, कल्याण बिगहा एवं रेफरल अस्पताल, चंडी में कोविड टीकाकरण स्थल का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में टीका लेने हेतु आये हुए लोगों से प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज का टीका के संबंध में पूछ-ताछ की गयी। कई लोगों द्वारा बताया गया कि प्रथम डोज का टीका लें रहें है तो कई लोगों द्वारा बताया गया कि द्वितीय डोज का टीका ले रहे हैं। प्रथम डोज का टीका लेने हेतु आये व्यक्तियों से अब तक टीका नहीं लेने के बारे में भी पूछा गया। साथ ही उपस्थित लोगों से कोविड टीकाकरण के प्रति अपने अन्य परिजनों एवं आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गयी। निरीक्षण के क्रम में लोगों से टीकाकरण में किसी प्रकार की समस्या होने के बारे में भी पूछ-ताछ की गयी। उपस्थित चिकित्सक / कर्मी को निदेश दिया गया कि टीकाकरण के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाय। लोगों को निश्चित दूरी पर ही कतारबद्ध किया जाय एवं सोशल: डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की भी व्यवस्था रहे।
इसी दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा रेफरल अस्पताल, हरनौत एवं चंडी में लेबर रूम, ओ०पी०डी०, दवा काउंटर आदि का भी निरीक्षण किया गया। लेबर रूम रजिस्टर का विधिवत् संधारण करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इन्स्टीच्यूशलन डिलीवरी, दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी ली गयी।