डीएम योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति सह जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति सह जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों और अन्य के साथ संपन्न हुई ।इस बैठक में अध्यक्ष ने जिले के 235 बैंक शाखाओं के समेकित प्रतिवेदन की समीक्षा की । इस बैठक में बताया गया कि जिले की साख जमा अनुपात प्रतिशत है । वार्षिक ऋण योजना में जिले की प्रगति प्रतिशत है ।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने बैंकरों को साख जमा अनुपात एवम वार्षिक ऋण योजना में और तेजी लाने को कहा । साथ ही सभी बैंकों को वित्तिय वर्ष 2021-22 के वार्षिक ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति करने एवं ऋण जमा अनुपात को राष्ट्रीय स्तर पर 100 प्रतिशत तक लाने की कार्यनीति बना कर एवम सरकार की योजनाओ की प्रगति में बैको का सहयोग करने को कहा । उन्होंने मतस्य एवम डेरी के किसानों को किसान क्रीडित कार्ड ऋण प्राथमिकता के आधार पर देने की बात कही । साथ ही जिला मत्स्य कार्यालय ,जिला गव्य विकाश कार्यालय , जिला पषुपालन कार्यालय के द्वारा बैंको को भेजे गए आवेदनो का भी निष्पादन जल्द से जल्द करने को कहा। पम स्वनिधि योजना के अंतर्गत सभी फटकार विक्रेताओ का ऋण बैंक कैम्प मोड में निष्पादन करे । नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बैंक द्वारा जो आवेदन लौटाए गए है उसकी दुबारा समीक्षा कर लाभुको को जल्द से जल्द लाभ पहुचाया जाए । अग्रणी जिला प्रबंधक रतनाकर झा ने सभी बैंको के जिला समन्वयक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना , एवम अटल पेंशन योजना का लाभ जिले के सभी लोगो को देने का निर्देश दिया । उन्होंने आर सेटी से प्रशिक्षण प्राप्त परशिक्षुओ को क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने पर बल दिया । नाबार्ड के डी डी एम अमृत कुमार बरनवाल ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवम ऍफ़ पी ओ को प्रायरटी सेक्टर लैंडिंग की वृद्धि से सीडी रेश्यो में बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया । मौके पर डीडीसी वैभव श्रीवास्तव , एस डी सी बैंकिंग कृष्ण कुमार उपाध्याय एवम अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे