डीएम के जनता दरबार में कई मामलों का निपटारा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में आयोजित डीएम के जनता के दरवार में जिले के विभिन्न पंचायतों एवं नगर परिषदों की आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर डीएम सावन कुमार के समक्ष उपस्थित हुए। सर्वप्रथम डीएम ने बिहार केसरी के नाम से प्रसिद्ध एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ॰ श्री कृष्ण सिंह के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डीएम ने डॉ॰ श्री कृष्ण सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुये बताया कि डॉ॰ श्रीकृष्ण सिंह एक महान् स्वतंत्रता सेनानी थें। जिनकी भारत की आजादी में एवं बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वे अखंड बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री थें। गौरव की बात है कि उनका जन्म स्थली शेखपुरा जिला में ही स्थित है। जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीन संबंधी मामला, पेयजल की समस्या, भूमि अतिक्रमण का मामला, प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी मामला, पोक्सो एक्ट संबंधी मामला, नल-जल संबंधी मामला, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन का मामला, बिजली बिल में सुधार का मामला, राशन कार्ड संबंधी मामले लगाये गये खेत की बकाया राशि का भुगतान नहीं करना आदि फरियादियों द्वारा अपनी समस्यों का मामला पहुंचा। डीएम ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया। जबकि कई मामलों का जांच संबंधित विभाग के अधिकारी को देकर उनसे जांच रिपोर्ट की मांग की।