डीएम एसपी के द्वारा समाहरणालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शराब के सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
जिला पदाधिकारी नालंदा योगेन्द्र सिंह द्वारा समाहरणालय सभागार हरदेव भवन में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शराब के सेवन न करने और न ही किसी को करने देने हेतु समाहरणालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया गया।आज नशा मुक्ति पर ज्ञान भवन,पटना में आयोजित राज्य स्तरीय संकल्प एवं अन्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हरदेव भवन तथा सभी प्रखंड तथा अनुमंडल कार्यालय में किया गया जिसे संबंधित मुख्यालय के कर्मी/पदाधिकारी के द्वारा देखा गया।जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में हरदेव भवन में उक्त सीधा प्रसारण का लाभ जिला स्तरीय कर्मी तथा पदाधिकारियों ने उठाया तथा राज्य स्तरीय संकल्प का हिस्सा बना।आज जिले भर के सभी कार्यालयों में कर्मियों तथा पदाधिकारियों ने संकल्प लिया।इस अवसर पर जिलों में कई गतिविधियां भी की गई।आई सी डी एस के तरफ से आज जिला परिषद कार्यालय परिसर में एक रंगोली भी बनाई गई तथा एक रैली का आयोजन किया गया।प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई सी डी एस) पूजा किरण के द्वारा आयोजित रैली को उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में शामिल सेविका,सहायिका तथा महिला पर्यवेक्षिका नशा मुक्ति से संबंधित तख्तियां लिए नारा लगाते सड़क पर चल रही थी।
नशा मुक्ति के अभियान में शामिल जिला प्रशासन के लोग नालंदा महाविद्यालय में चल रहे मतगणना स्थल पर भी संकल्प लेना नहीं भूले तथा इस अभियान को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।