जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी पंचायत निर्वाचन हेतु गठित कोषांग की समीक्षा बैठक

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
आज जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आगामी पंचायत निर्वाचन हेतु गठित कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा इ वी एम कोषांग से ई बी एम की स्थिति की समीक्षा की गई। ई वी एम ,वी यू तथा सी यू को रखने की स्थिति पर भी चर्चा की गई।किस पद के बाद किस पद का ई वी एम हो इस पदसोपान क्रम पर जानकारी रखने के निदेश दिए गए।
कार्मिक कोषांग से P1,P2 तथा P3 में लगाए जाने वाले कर्मियों की प्रतिनियुक्ति योग्यतानुसार करने के आदेश दिए गए।
प्रशिक्षण कोषांग से चल रही प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली गई।
जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में ई वी एम जोड़ने तथा मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दिए जाने का भी निदेश दिया।
उन्होंने मतदान में प्रयुक्त होनेवाली सामग्रियों की जानकारी पीडीएफ तथा वीडियो बनाकर देने का भी निदेश दिया।
विधि -व्यवस्था कोषांग को पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति मतदान भवन तथा बूथों की संख्या के अनुसार करने के निदेश दिए गए।
शस्त्र वेरिफिकेशन थानावार करने के लिए भी कहा गया।
सामग्री कोषांग से सामग्री के पैकिंग के लिए जगह चिन्हित कर लेने का निदेश दिया गया।
कोषागार पदाधिकारी को मतपत्र से संबंधी कार्य में शिथिलता बरतने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया।
परिवहन कोषांग को निर्देश दिया गया कि विभाग के द्वारा वितरित आतुर वाहन के मालिक का मोबाईल नम्बर रखें ताकि उन वाहनों का उपयोग मतदान के वक्त कोविद अनुपालन में किया जा सके।
जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को बूथ बार मेडिकल टीम बनाकर तैयार रखने का निदेश दिया।
पी डब्लू डी कोषांग को व्हील चेयर तथा ट्राइसाइकिल को प्रत्येक बूथ से टैगिंग करने के आदेश दिए गए।
आदर्श आचार संहिता कोषांग से मद्य निषेध के तहत छापेमारी में तेजी लाने के आदेश दिए गए।
जिला पदाधिकारी ने प्रखंड स्तर पर स्ट्रॉन्ग रूम को चिन्हित कर फोटो भेजने का निदेश दिया।उन्होंने प्रचार प्रसार के लिए जन संपर्क पदाधिकारी को आदेशित किया तथा अगले बैठक तक सभी कोषांगों में कम से कम एक बैठक हो इसे सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए।
उक्त बैठक में नगर आयुक्त श्री अंशुल अग्रवाल,उप विकास आयुक्त नालंदा श्री राकेश कुमार,अपर समाहर्ता नालंदा श्री नौशाद आलम सहित सभी कोषांगों के प्रभारी उपस्थित थे।