जिलाधिकारी ने स्थल भ्रमण कर ग्रामीणों से की मुलाकात, अंचलाधिकारी को सरमेरा अंचल से नाव लाकर परिचालन हेतु तैयार रखने का दिया निदेश

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
—————————————
गिरियक अंचल के गाजीपुर पंचायत स्थित सकुची सराय एवं सकुची डीह सकरी नदी के दो तटों पर स्थित हैं। नदी पर स्थित निकटतम पुल की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। नदी में पानी आने पर आर-पार जाने के लिए सकुची सराय के लोगों द्वारा नाव परिचालन की व्यवस्था की मांग की गई थी।
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज सकुची सराय का स्थल भ्रमण का स्थानीय लोगों से बातचीत की।
उन्होंने अंचल अधिकारी गिरियक को तत्काल सरमेरा अंचल से नाव मंगा कर परिचालन हेतु तैयार रखने का निर्देश दिया। नाव परिचालन के लिए कुशल नाविक की सेवा लेने को कहा गया।उन्होंने स्थानीय लोगों को यथासंभव पुल का ही उपयोग करने का अनुरोध किया। स्थानीय चौकीदार के माध्यम से नाव परिचालन अवधि में निरंतर निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। नाव का परिचालन केवल दिन में ही किया जाएगा, किसी भी परिस्थिति में संध्या/रात्रि में परिचालन नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरियक, अंचलाधिकारी गिरियक आदि मौजूद थे।