जिलाधिकारी की पहल, भेलवाडोह तालाब से गाद की उड़ाही शुरू

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
नालंदा:- राजगीर में ब्रह्मकुंड परिसर अवस्थित व्यास कुंड एवं गंगा जमुना कुंड में प्रवाहित होने वाली गर्म जल धारा का प्रवाह बंद होने के कारण व्यास कुंड एवं गंगा जमुना कुंड सूख गया है , जिसका निरीक्षण श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा किया गया था ।
 इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय द्वारा व्यवहारगिरी पर्वत पर अवस्थित भेलवाडोह तालाब से गाद की उड़ाही शीघ्र कराने हेतु वन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था ।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार वन प्रमंडल विभाग द्वारा भेलवाडोह तालाब से गाद की उड़ाही का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि बरसात का पानी इस तालाब में जल संग्रहित होने से भू – गर्भ जल स्रोत पुनर्जीवित हो सके ।