छात्र कैडेटों को पुलिस ने पढ़ाया उनके कर्तव्य का पाठ

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा /बरबीघा : जिले के बरबीघा प्रखंड के कुतौथ में छात्र पुलिस का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधालय में आयोजित कार्यक्रम में बरबीघा पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक अरबिंद कुमार ने छात्र छात्रा को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण सत्र में विधालय के कुल 44 छात्र छात्रा ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षा विभाग के सम्भाग प्रभारी पंकज कुमार, शारीरिक शिक्षक अनिल प्रसाद सिंह, मृतुन्जय कुमार, शिक्षक गजेन्द्र पाण्डेय आदि भी मौजूद थे। शुक्रवार को विधालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सहयोग से पुलिस ने छात्र कैडेट को प्रशिक्षण प्रादान किया। इस अवसर पर छात्र कैडेट को पुलिस के कर्तव्य के बारे में भी जानकारी दी गयी। छात्र कैडेट को शारीरिक तौर पर सक्षम बनने के कई टिप्पस दिए गये। इस आयोजन का उद्देश्य स्कूली बच्चो के बीच प्रारम्भ से ही पुलिस के बारे में मुलभुत जानकारी देना और विधालयो में गठित छात्र कैडेट को शक्तिशाली और प्रभावी बनाना है। प्रशिक्षण सत्र में शामिल सभी छात्र छात्रा इस आयोजन से काफी उत्साहित दीख रहे थे। अधिकारियो ने भी इस आयोजन को स्कूली बच्चो के लिए लाभप्रद बताया।