एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन,अर्धनिर्मित हथियार के साथ दो सहोदर भाई गिरफ्तार

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ बिहार
मुंगेर : मुंगेर की एसटीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़ पर चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार एवं हथियार बनाने वाले कई यंत्र के साथ दो कारीगर को भी गिरफ्तार किया. मुंगेर डीआईजी मनु महाराज के निर्देशन में मुंगेर एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और छापेमारी में इस मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. पहाड़ पर चल रही है मिनी गन फैक्ट्री इतना सेफ जोन बना हुआ था कि निर्माण स्थल से पुलिस आने बाला रास्ता वहां से 2 किलोमीटर पूर्व ही नजर आता था जिससे पुलिस छापेमारी का फायदा इन लोगों को हमेशा मिल जाता था लेकिन इस बार भला पंकज कुमार डीएसपी के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने पीछे की पहाड़ी से चढ़कर इस मिनी गन फैक्ट्री तक पहुंचकर इसका उद्भेदन किया और भारी संख्या में अर्ध निर्मित हथियार एवं हथियार बनाने वाले कई सामग्री को बरामद करते हुए 2 कारीगर मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वरदा गांव के मोहम्मद किताबुल के पुत्र मोहम्मद बहाव और मोहम्मद अहाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.