चार दिनों बाद सूर्य से हुआ जिलावासियों को दर्शन

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : सोमवार को दोपहर बाद जिला में बादलो की ओट से सूर्य बाहर निकला। लगातार हो रही बारिश से परेशान लोगो ने सूर्य को देखकर राहत की साँस ली। इसके पूर्व जिले में झमझम बारिश ने लोगो की जीवनचर्या को बिगाड़ कर रख दिया था। अधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटो के अन्दर सबसे ज्यादा 51.5 मिमी बारिश चेवाडा प्रखंड क्षेत्र में दर्ज किया गया। उसी प्रकार शेखपुरा प्रखंड क्षेत्र में 48.6 मिमी, अरियरी में 45.2 मिमी, शेखोपुरसराय क्षेत्र में 32.2 मिमी और घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र में 32.4 मिमी बरिश दर्ज की गयी। हलाकि बरसा के ये आंकड़े बीते रात तक का ही है। बीते रात से ही बारिश और छ्पसा का जोर थम सा गया था। सवेरे से बूंदाबांदी बंद रहने के बाद दोपहर में सूर्य का भी दर्शन हो गया। इस बीच लगातार बारिश से लोगो को राहत मिलने से सोमवार को बड़ी संख्या में लोग घरो से बाहर निकले। पिछले दिनों लगातार बारिश से सुखाड़ की गोद में चले गए जिला को जीवनदान मिल गया। धान के सूखे खेतो में पर्याप्त जल जमा हो जाने से किसानो में हर्ष छा गया है। वहीँ जिले के बरसाती नदियों में पानी भर जाने से लोगो की ख़ुशी और दुहरी हो गयी है । किसानो को अब रबी के फसल के आसार भी अच्छा दिखने लगा है । सभी नदी और नाले पूरी तरह लबालब भरा हुआ है। खेतो में हरियाली भी देखी जा रही है।. भूगर्भ जल स्रोत्र के नीचे चले जाने से पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगो को भी जल स्तर ऊपर आ जाने के कारण हर्ष देखा जा रहा है।