गांधी जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
खैर(अरुण रंजन) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती समारोह पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे लेकर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के बारे में बच्चों को बताया गया. सरकारी विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई तथा गांधी कथा वाचन किया गया. खैरा मध्य विद्यालय में शिक्षकों ने गांधी कथा वाचन कर बच्चों को बापू के जीवनी के बारे में जानकारी दी. इस दौरान शिक्षकों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. खैरा उच्च विद्यालय में शिक्षक व छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य सूरत प्यारी, नीरज कुमार, अंजनी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.