कोरोना वाईरस के मद्देनजर डीएम ने किया 5 कोषांग गठित

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : डीएम इनायत खान के निदेश के आलोक में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोक-थाम एवं बाहर से आनेवाले संदिग्ध व्यक्तियों की चिकित्सकीय परीक्षण एवं उन्हें आवश्यकता के अनुसार आइसोलेटेड करने संबंधी कार्यों की निगरानी के लिए 05 कोषांग का गठन किया गया है:-
कोषांग का नाम:-
1. होम क्वाइरेनटाइनी:-इस कोषांग, वरीय प्रभारी पदाधिकारी:-सत्येंद्र प्रसाद सिंह उप विकास आयुक्त, शेखपुरा को प्रतिनियुक्त किया गया है। इनके साथ सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शेखपुरा को प्रतिनियुक्त किये गये है:- इस कोषांग का मुख्य दायित्व प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में पंचायत एवं वार्ड स्तर पर इस कोषांग का गठन एवं ंक्रियान्वयन कराना। कोषांग गठन में अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आवश्यक सहयोग करेंगे। 02, उक्त कोषांग में मुखिया, वार्ड सदस्य, आशा, आंगनबाड़ी, सेविका, जीविका सदस्य एवं विद्यालय शिक्षक सदस्य होंगे। 03 इस कोषांग का मुख्य कार्य होगा कि जो व्यक्ति विदेश/राज्य/अंतर जिला से आये हैं, उसका नाम, पिता का नाम, पता एवं मोबाईल नं॰ के साथ सूची तैयार कराना तथा इन लोगों को होम क्वारेनटाइम में रखने हेतु पंचायत/वार्ड के नजदीकी स्कूल/पंचायत भवन या अन्य सरकारी भवन को चिन्हित किया गया है।
2. टेªकिंग कोषांग:-इस कोषांग के वरीय प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह उप विकास आयुक्त शेखपुरा को प्रतिनियुक्त किया गया है।:-इनके साथ प्रशांत शेखर, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो॰-85442211112 एवं आनंद प्रकाश खनिज विकास पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस कोषांग का मुख्य दायित्व – होगा कि प्रखंड स्तर पर होम क्वारेन्टाइम हेतु जो निर्देश दिया गया है या नहीं, इसकी टैªकिंग करना तथा इसकी सूचना जिलाधिकारी एवं सिविज सर्जन को देंगे।
03. आइसोलेशन कोषांग में सत्य प्रकाश शर्मा, अपर समाहर्ता शेखपुरा को प्रतिनियुक्त किया गया है। इनकी सहायता के लिए प्रमोद कुमार जिला जिला कल्याण पदाधिकारी एवं विजय शंकर जिला योजना पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। इस कोषांग का दायित्व होम क्वारेन्टाइम के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति पाये जाने पर आइसोलेशन वार्ड में सिफ्ट करना। सिविल सर्जन के साथ समन्वय स्थापित कर जिला में अवस्थित आइसोलेशन वार्ड में समुचित व्यवस्था करना। टैªकिंग कोषांग के साथ समन्वय स्थापित करते हुये चिन्हित व्यक्तियों को आइसोलेशन कराना। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ए॰पी॰एच॰सी॰/उप स्वास्थ्य केंद्र के सभी प्रति॰/स्थापित कर्मी प्रतिनियुक्ति रहेंगे। कोषांग का दायित्व होगा कि इनकी उपस्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुनिश्चित कराना है।
04 आपरेशनल कोषांग-हरिशंकर राम अपर समाहर्ता लोक॰शि॰नि॰-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेखपुरा इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गये है। इनके साथ अमीत कुमार परि॰ वरीय उपसमाहर्ता एवं सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को इस कोषांग में प्रतिनियुक्त किया गया है जो जिला गोपनीय शाखा से संचालित होगा। इस कोषांग का दायित्व:-104 नम्बर एवं अस्पताल के अन्य सभी नम्बर को डिसप्ले करवाना है। डिसप्ले नम्बर पर प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्य करने हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
05. कोरोना पुष्टि कोषांग इसके वरीय प्रभार में सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता प्रतिनियुक्त किये गये है। इनके साथ सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं डी॰पी॰एम॰ स्वास्थ्य को प्रतिनियुक्त किया गया है। यह कोषांग सिविल सर्जन कार्यालय में संचालित होगा इस कोषांग का मुख्य दायित्व कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संदिग्ध व्यक्ति का सैम्पल लेकर चिन्हित प्रयोगशाला में जाँच कराना । संक्रमण की पुष्टि होने पर विभागीय निदेश के आलोक में कारवाई करेंगें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने-अपने कार्यालयों में भी इसी प्रकार का कोषांग का गठन करते हुये पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। यह कोषांग मंगलवार से कार्यरत है।