केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध महागठबंधन का प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना

नवादा
 जनादेश न्यूज नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार 
वारिसलीगंज :  बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ गुरुवार को महागठबंधन के आहवान पर घटक दलों ने वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया। धरना में उपस्थित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मटन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल में महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,निजीकरण,जाति आधारित गणना पर रोक जैसे ज्वलंत मुद्दों पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अपने सम्बोधन में सरकार की बखिया उधेड़ दी। धरना प्रदर्शन कर रहे महागठबंधन के जदयू,राजद,कांग्रेस और वाम दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आने वाले चुनाव में अगर इस देश को बचाना है तो भाजपा को सबसे पहले केंद्र की सत्ता से हटाना होगा। धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराने,महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने,संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध,किसानों की आय दोगुनी करने,उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने,दलित गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना को बंद करने की साजिश को बेनकाब करने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को पूरा करने का अपील किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता सुंदर कुशवाहा ने किया।मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप कुमार, अजय सिंह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मुनेश्वर कुशवाहा सीपीआई माले नेता प्रमोद यादव,कॉंग्रेस नेता पंकज सिंह सीपीआई प्रखण्ड सचिव ललन कुमार, सहदेव यादव,पपु चौधरी,,संजय यादव,शिवशंकर राम बालेश्वर चौधरी सहित महागठबंधन घटक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।