एसपी ने थाने का किया गया औचक निरीक्षण,दिया कई आवश्यक निर्देश।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
झाझा(शाक्ति प्रसाद शर्मा) जमुई पुलिस कप्तान इनामुलहक मेंगनू सोमवार को झाझा थाने पहुँचकर औचक निरीक्षण किया।इस दौरान एसपी के अचानक आगमन से पुलिस पदाधिकारी अपने सभी कार्य छोड़कर एसपी के समक्ष हाजिर हुये।वही एसपी ने थाना परिसर मे उपस्थित पुलिस पदाधिकारी के साथ गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी की जानकारी थानाध्यक्ष दलजीत झा से लिया।इस दौरान मौजूद झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन एवं थानाध्यक्ष से थाने की भौतिक स्थिति का जायजा लेते हुये रिकार्ड,संधारण,सीरिसता ,हाजत, मालखाना थाना कार्यालय का अवलोकन किया व अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओ पर निर्देशित किया।वही एसपी ने अपराध नियत्रंण पर नजर बनाये रखने के साथ साथ थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।इन्होनें अपराध रोकथाम को लेकर दिन में और ,रात्रि गश्ती नियमित करने के साथ बैंक व सार्वजनिक बैंकिंग संस्थानो की चेंकिग अनिवार्य रूप से किये जाने का निर्देश भी दिया।इस दौरान इन्होनें एसडीपीओ ,थानाध्यक्ष से लंबित कांडो के निष्पादन पर चर्चा करते हुये कहा कि इसमें तेजी लाये। मौके पर एसआई पंकज कुमार,शंहशाह खान,विजय कुमार,अनिल कुमार,राकेश कुमार,राजकुमार पासवान सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।