एक्सेलेंस कॉन्वेंट के 23 में से 17 बच्चो ने परचम लहराया

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा से 23 में से 17 बच्चो ने सिमुल्तल्ला आवासीय विधालय प्रिलिमिनरी टेस्ट परीक्षा में सफलता हासिल किया है | इस विद्यालय ने विगत वर्ष भी सिमुलतला को स्नेहा कुमारी के रूप में बिहार टापर दिया था। विधालय के निर्देशक शत्रुधन कुमार ने विधालय में आयोजन की अगुआई करते हुए कहा कि “विधा की रक्षा अभ्यास से होती है और श्रम की हमेशा विजय होती है” जो कि एक्सेलेंस के बच्चों ने साबित कर दिखाया है |विधालय के प्रिंसपल इंजीनियर पिंकेश आनदं ने बच्चो को बधाई दी तथा आगामी परीक्षा के लिए पूरी लगन व मेहनत के साथ तैयारी करने को कहा है| साथ ही साथ असफल बच्चों को ढाँढस देते हुए कहा कि
“ आप तब तक असफल नहीं हैं, जब तक आप प्रयासरत हैं” इसलिये निरन्तर प्रयास करते रहें एक दिन सफलता आपकी भी कदम चूमेगी।परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चे इस प्रकार हैं- अंकुश कुमार, पिता ब्रजेश शर्मा शेखपुरा निवासी, आनंद रंजन, पिता रवी रंजन बरबीघा निवासी, सिद्धार्थ प्रियदर्शी पिता शशिकांत कुमार सिंडाय निवासी, क्रोहित राज पिता अजय कुमार , अंकुश कुमार पिता रंजित कुमार कठौट निवासी, रितु रज पिता चंदन कुमार रसलपुर शेखपुरा निवासी , भविष्य कुमार पिता विनय कुमार नवदा निवासी, आयुष रंजन पिता कुमार अरुनेंद्र काशीखण्ड निवासी , संभव पिता विस्वजीत कुमार जमुई निवासी , गौरव कुमार पिता रंजन प्रसाद , अंकुस पिता संतोष कुमार बरबीघा निवासी, यश रज पिता संजय लाल जमुई निवासी , आमिर कुमार पिता अजित कुमार शेखपुरा निवासी , सार्थक कुमार पिता गौतम शेखपुरा निवासी , भारती कुमारी पिता उत्तम कुमार सिंह बरबीघा निवासी , सुहानी कुमारी पिता सुनील कुमार गुप्ता बरबीघा निवासी , अनुप्रिया कुमारी पिता नीरज कुमार शेखपुरा निवासी है।
इंजीयर आनंद ने समारोह का समापन करते हुए कहा कि इस पुरी सफलता के पीछे पूरे विद्यालय परिवार का एक अथक प्रयास है एवं विद्यालय में इस अभूतपूर्व सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में एक ख़ुशी की लहर है।