एक्शन में CM नीतीश कुमार, 12 IAS-IPS का किया ट्रांसफर, मनु महराज बने ITBP के नए डीआइजी

बिहार
जनादेश न्यूज़ बिहार
राज्य सरकार ने मंगलवार केा 7 आईएएस और 5 डीआईजी को नई जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं चर्चित आईपीएस अधिकारी और पटना के सीनियर एसएसपी रहे मनु महाराज को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी में डीआईजी बनाया गया है। वे फिलहाल सारण क्षेत्र के डीआईजी के पद पर तैनात थे। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है। उद्योग विभाग के विशेष सचिव अमरेंद्र प्रसाद सिंह को प्राथमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है।
वहीं शिक्षा विभाग के विशेष सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह को युवा कल्याण एवं खेल निदेशालय में निदेशक बनाया गया है। वहीं प्राथमिक शिक्षा निदेशक डा. रंजीत कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है। विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
रविन्द्र कुमार बने सारण के डीआईजी, प्रवीण बेतिया गए
इसके अलावा डीआईजी स्तर के पांच आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। विजिलेंस के डीआईजी रविन्द्र कुमार को सारण क्षेत्र छपरा का डीआईजी और सहरसा के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण को पूर्वी चंपारण बेतिया का डीआईजी बनाया गया है।