उप विकास आयुक्त के द्वारा वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजनान्तर्गत समीक्षा बैठक

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
उप विकास आयुक्त नालंदा द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा वाहन कय हेतु आवेदन लेने की समय सीमा 10 सितम्बर 2021 से बढ़ाते हुये 17 सितम्बर 2021 कर दी गई है।
समीक्षा के कम में पाया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजनान्तर्गत राजगीर अनुमण्डल अन्तर्गत सभी प्रखण्डो, बिहारशरीफ प्रखण्ड अन्तर्गत अस्थावां, रहुई, विन्द जबकि हिलसा अनुमण्डल अन्तर्गत इस्लामपुर, एकगरसराय एवं परवलपुर में 02-02 लाभूकों द्वारा एम्बुलेंस कय किया जा चुका है जबकि ई०बी०सी० एवं एस०सी० श्रेणी में एम्बुलेंस कय हेतु शेष प्रखण्डों में द्वारा अब तक कुल 27 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अनुमण्डल पदाधिकारी, बिहारशरीफ एवं हिलसा को निर्देशित किया गया कि अविलम्ब शेष सभी प्रखण्डों में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों के आलोक में
शत-प्रतिशत एम्बुलेंस का कय कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में यह भी पाया गया कि जिले में अभी वाहन कय हेतु प्रखण्डों को उपलब्ध कराये गये आवंटन के विरुद्ध 05 प्रखण्ड (परवलपुर, वेन गिरियक, राजगीर एवं अस्थावां को छोड़कर शेष सभी प्रखण्डों में कुल 22 लाख 40 हजार रुपये व्यय हेतु अवशेष हैं। समीक्षा के क्रम में कुछ प्रखण्डों द्वारा बताया गया कि कुछ लाभूकों को श्रेणीवार वाहन कय हेतु आवेदन प्राप्त जिसे 02 दिनों के अन्दर भुगतान कर दिया जाएगा। निर्देशित किया गया कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे
अपने अपने प्रखण्डों में अधीनस्थ पंचातयार ई०बी०सी० एवं एस०सी० श्रेणी में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध
वाहन कय हेतु प्राप्त आवेदनों के आलोक में शत-प्रतिशत लागूकों वाहन कय हेतु राशि हस्तारित करने
के उपरांत अवशेष राशि को अविलम्ब जिला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिस प्रखण्ड में
आवेदन अप्राप्त है वहां पर्याप्त संख्या में आवेदन लेते हुये निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत
आवेदन लेना सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने स्तर से भी सभी प्रखण्डों की समीक्षा
करते हुये अद्यतन प्रगति से अवगत कराएंगे।
बैठक में उपस्थित सभी अनुमण्डल पदाधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से पंचायत चार वाहन कय हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत वाहन कय हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु अधीनस्थ प्रखण्डों के प्र०वि०पदा० के साथ पंचातवार समीक्षा करेंगे साथ प्राप्त आवेदन के आलोक में शेष प्रखण्डों में श्रेणीवार सभी पंचायतों में लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत वाहन कय कराना सुनिश्चित करेंगे।
सभी प्रखण्डों में पंचायतवार वाहन कय हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदन की समीक्षा के क्रम में यह भी निदेश दिया गया कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारीगण, जिला नालन्दा अपने-अपने प्रखण्डों में शत-प्रतिशत वाहनों के कय हेतु वाहन मेला का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी, नालन्दा से बात कर सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देशित किया गया कि अनुमण्डल स्तर पर आयोजित होने वाले वाहन मेला में वाहन एजेंसी एवं फाईनेंसर की उपस्थित सुनिश्चित कराएंगे ताकि