उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी प्रखंड के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
उप विकास आयुक्त नालंदा वैभव श्रीवास्तव ने सभी प्रखंडों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग से कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा किया।
उप विकास आयुक्त ने आज पूरे जिले में हुए कुल लक्ष्य 85000 डोज के विरुद्ध 8500 हुए वैक्सीनेशन पर नाराजगी जाहिर किया।
आगामी दिनांक 17 /09/2021 को चलने वाले महाभियान में लक्ष्य 01 लाख को प्राप्त करने के लिए उन्होंने सभी प्रखंडों के सेशन साइट्स बढ़ाने के निदेश दिए।प्रखंड बार उन्होंने समीक्षा किया।
बिहारशरीफ में आज के लक्ष्य 3450 डोज के विरुद्ध मात्र 1024 डोज ही लग पाया जिसपर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त किया।
राजगीर में कुल लक्ष्य 4000 के विरुद्ध 700 डोज लगने पर काफी फटकार लगाई गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया तथा कल से सेशन साइट बढ़ाने के निदेश दिए गए।
सरमेरा में कुल लक्ष्य 3630 के विरुद्ध मात्र 1160 डोज ही लग पाए।कुल 16 साइट पर वैक्सीनेशन हुआ।सेशन साइट तथा ऑपरेटर की संख्या बढ़ाने का निदेश दिया गया।20 साइट रखने तथा माइक्रो प्लान बनाने के निदेश भी दिए गए।
चंडी में कुल लक्ष्य 4170 के विरुद्ध मात्र 1450 डोज ही लग पाया।कुल 26 साइट्स पर वैक्सीनेशन किया गया।उप विकास आयुक्त ने खराब प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त किया।पोर्टल इंट्री भी काफी कम संख्या में हो पाया है।26 सेशन साइट में से मात्र 2 साइट्स पर ही इंट्री होने से उप विकास आयुक्त ने काफी फटकार लगाई।
नूरसराय में कुल लक्ष्य 4800 के विरुद्ध 1310 डोज ही लग पाया।कुल 21 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन कार्य किया गया लेकिन फिर भी प्रदर्शन ठीक नहीं रहने से उप विकास आयुक्त ने सेशन साइट बढ़ाकर 35 करने के निदेश दिए।सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मियों को इस कार्य में लगाने के निदेश दिए गए।
समीक्षा में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी रहेगें।ऑपरेटर बढ़ाने के निदेश।
बिंद में कुल लक्ष्य 3450 के विरुद्ध मात्र 510 डोज ही लग पाया है।उप विकास आयुक्त ने सेशन साइट स्थल पर जागरूकता बढ़ाने के लिए जन प्रतिनिधि का भी मदद लेने के निदेश दिए।
हिलसा में कुल लक्ष्य 4970 के विरुद्ध कुल 26 साइट पर 1820 डोज लगे।पंचायतवार पदाधिकारियों को लगाने के निदेश।
इस्लामपुर में कुल लक्ष्य 5050 के विरुद्ध 31 साइट पर 1980 डोज लग पाए। कल के लिए सभी आशा ,ए एन एम तथा विकास मित्र को लगाने के निदेश।
गिरियक में कुल लक्ष्य 3610 के विरुद्ध 900 डोज लग पाया।ऑनलाइन इंट्री मात्र 155 ही हो पाया जिसपर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जाहिर किया।कल 25 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन करवाने के निदेश।
नगरनौसा में कुल लक्ष्य 3000 के विरुद्ध कुल 18 साइट पर 910 डोज लग पाया।प्रति साइट कम डोज लगने पर खेद व्यक्त किया गया।20 सेशन साइट में कार्य कराने के आदेश।
बेन में कुल लक्ष्य 3110 के विरुद्ध 297 डोज ही लग पाया।
कतरीसराय में कुल लक्ष्य 2330 के विरुद्ध 480 डोज ही लग पाया।
कराईपरसुराई में कुल लक्ष्य 3040 के विरुद्ध 13 साइट पर 520 डोज लग पाया।
अस्थावां में कुल लक्ष्य 4850 के विरुद्ध कुल 25 साइट पर 1210 डोज लग पाया।उप विकास आयुक्त ने सेशन साइट बढ़ाने हेतु 38 साइट रखने के निदेश।
थरथरी में कुल लक्ष्य 2780 के विरुद्ध कुल 410 डोज लग पाया।थरथरी से अतिरिक्त वायल
लेकर किसी और प्रखंड में देने का निदेश।सिलाव में कुल लक्ष्य 5300 के विरुद्ध 12 साइट पर 559 डोज लग पाया।25 साइट रखने के निदेश।
हरनौत में कुल 5060 लक्ष्य के विरूद्ध 32 साइट पर कुल 2050 डोज लग पाया।
एकंगरसराय में कुल लक्ष्य 4740 के विरुद्ध 28 साइट पर कुल 1560 डोज लग पाया।
रहुई में कुल लक्ष्य 4580 के विरुद्ध 1219 डोज लग पाया।
परवलपुर में कुल लक्ष्य 3470 के विरुद्ध कुल 790 डोज लग पाया।
उक्त बैठक में प्रखंड से बी डी ओ,सी डी पी ओ,बी एच एम,एम ओ आई सी तथा जिला से डी पी एम स्वास्थ्य एवं सिविल सर्जन जुड़े ।