जेडीयू कार्यालय में  प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व प्रखर समाजवादी नेता ड़ाo राम मनोहर लोहिया की मनाई गई पुण्यतिथि।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
 जमुई ब्यूरो(अजीत कुमार/उपेन्द्र तिवारी) : जिला जनता दल यू कार्यालय जमुई में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व प्रखर समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व  मंत्री सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री दामोदर रावत ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डॉ०लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री रावत ने कहा कि डॉ०लोहिया जीवन पर्यन्त गरीबों, दलितों और दबे कुचले वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। वे देश में समानता के लिए हमेशा लड़ते रहे। उन्हीं के संघर्षों का परिणाम है कि आज देश में गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद ब्रह्मदेव रावत,जिला महासचिव पंकज सिंह,जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश मंडल,जिला महासचिव जयनंदन सिंह,महादलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरुण भारती, जिला संयोजक मीडिया जदयू ललन दास,जमुई जिलाध्यक्ष जमील अहमद,लक्ष्मीपुर जिला परिषद पति संजय तांती,दिनेश दास, टीपू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी डॉ०लोहिया के तैलचित्र कर पुष्प अर्पित किए।