जमुई एसपी के कुशल नेतृत्व में बोधा मांझी का हत्यारोपी चारो व्यक्ति गिरफ्तार।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार )
समाहरणालय में एसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित पी सी में संवाददाता को संबोधित करते हुए आरक्षी अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि गिद्धौर काण्ड संख्याँ 378/19 के चारों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के सफल निर्देशन में,एक सप्ताह के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 08 अक्टूबर को अपहृत बोधा मांझी का शव, 10 अक्टूबर को
उलाय नदी पुल से 600 मीटर उत्तर मिला था।इससे स्पष्ट हुआ कि अपहरणकर्ता ने ही बोध मांझी का अपहरण कर हत्या को अंजाम दिया।
एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की।अभियुक्तों के मोबाइल लोकेशन एवं प्राप्त सूचना के आधार पर 11 अक्टूबर को अपहरणकर्ता संजय मांझी व माधो मांझी दोनों का पिता स्व कालेश्वर मांझी ग्राम खडुआ थाना खैरा को धनसार थाना क्षेत्र(झारखंड) से गिरफ्तार कर लिया गया ।वहीं 12 अक्टूबर को गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही के आधार पर राधे मांझी पिता स्व कालेश्वर मांझी और कैला पासवान पिता स्व जीतन पासवान दोनों ग्राम खडुआ थाना खैरा जिला जमुई को गिद्धौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार चारो अभियुक्तों ने बोधा मांझी का अपहरण कर हत्या करने की बातों को स्वीकार किया और हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बताया।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन मोबाईल सीम बरामद हुआ है।जिसका काॅल डिटेल्स से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्तों के द्वारा पूर्व में भी मृतक बोधा मांझी के परिजनों को धमकी दी गई थी।इन चारो गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
ज्ञात हो कि बोधा मांझी को 08 अक्टूबर के रात्रि में गिद्धौर से दुर्गा जी का मेला देखकर घर लौटने के क्रम में टेम्पू से उलाय नदी के कलाली घाट पुल के पास जबर्दस्ती खींच कर उतारा और अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस प्रेस कांफ्रेंस में जमुई डी एस पी रामपुकार सिंह,गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार,खैरा थानाध्यक्ष बिनोद राम एवं पुलिस बल मौजूद रहे।