IPS राकेश दुबे के 4 ठिकानों पर EOU का छापा, बालू माफियाओं से साठगांठ का है आरोप

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बालू मा’फिया’ओं से साठगांठ के आरोप में घि’रे IPS अधिकारी राकेश दुबे पर EOU ने शिकंजा कस दिया है। सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि IPS अधिकारी के चार ठिकानों पर इसवक्त छापेमारी जारी है।
सूत्रों की माने तो डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने राकेश दुबे के 4 ठि’कानों पर रे’ड मा’री है और सं’पत्ति को खं’गाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि EOU की टीम ने पटना में 2 और झारखण्ड में 2 ठि’कानों पर छा’पा मा’रा है।
विदित है कि बिहार में हो रहे अ’वै’ध बालू ख’नन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी का’र्रवा’ई की थी। बिहार सरकार ने अ’वै’ध बालू ख’नन मा’मले में का’र्रवा’ई करते हुए 2 आईपीएस, 4 डीएसपी समेत 13 बड़े अधिकारियों को स’स्पें’ड कर दिया था।