24 घंटे से गायब गया OTA के सैन्य अधिकारी का शव सासाराम के पास रेलवे ट्रैक से बरामद,हत्या की आशंका

गया
जनादेश न्यूज़ बिहार
गया : गया स्थित ओटीए के एक ऑफिसर का शव सासाराम के पास रेलवे ट्रैक से मिला है। वे पिछले 24 घंटे से गायब थे। घटना को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि गया पुलिस मामले की छानबीन करते हुए हकीकत को सामने लाने में जुटी थी। वही मृतक की पहचान ओटीए के गया ओटीए के ऑफिसर कैप्टन जगतार सिंह के रूप में हुई है,जो हरियाणा के रहने वाले थे,वे बीते शुक्रवार को गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत नई गोदाम राज कॉलोनी को आए थे। वे अपनी कार से यहां पहुंचे थे और उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच उनका शव पड़ोसी जिले के सासाराम में रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। ओटीए ऑफिसर जगतार सिंह सासाराम कैसे पहुंचे और यह घटना कैसे हुई। पूरे मामले की पड़ताल में पुलिस गंभीरता से जुट गई है। अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। वही ओटीए के अधिकारी ने कोतवाली पुलिस से मिलकर कार पार्क किये जगह पर मुआयना किया।
वही इस मामले में एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके गयाब होने की सूचना और उनकी गाड़ी को पार्क किये जाने की सूचना ओटीए कमांडेंट के द्वारा दी गई थी जिसके आधे घंटे के बाद ही सूचना मिली कि उसका बॉडी सासाराम में रेलवे ट्रैक पर मिली है, फिलहाल जांच चल रही है,उनके परिजन भी आये है लेकिन उनके परिजन के द्वारा किसी प्रकार कोई भी आवेदन नही दी गई है, लेकिन जांच की जा रही है ।