कांग्रेस पार्टी का ही नारा था जय जवान और जय किसान,पूर्णरूपेण उस नारे से भटक कर बर्बाद जवान और बदहाल किसान के नारे को चरितार्थ कर रही है वर्तमान सरकार

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : नालंदा जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का 136 वां एवं कांग्रेस सेवा दल का 98 स्थापना दिवस जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में उल्लास पूर्वक मनाया गया सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी का तिरंगा जिसमें चरखे का निशान है जिला अध्यक्ष के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया झंडोत्तोलन के उपरांत खूबसूरत 3 रंगों से तिरंगा से बना हुआ केक 136 वां स्थापना दिवस के अवसर पर काटा गया उसके उपरांत सेवादल के चेयरमैन बच्चू प्रसाद जी को शॉल, तिरंगा युक्त अंग वस्त्र एवं नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का मोमेंटो उन्हें प्रदान किया गया. इसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया की हमारी पार्टी अंग्रेज के जमाने से ही यानी 136 साल पुरानी पार्टी है कांग्रेस पार्टी ने ना सिर्फ इस देश को अंग्रेजी शासन से मुक्त कराया बल्कि अपने शासनकाल में कांग्रेस पार्टी ने देश को सजाने संवारने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई ॥ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक अपनी नीति सिद्धांतों पर चलने के लिए संकल्पित है कांग्रेस पार्टी का ही नारा था जय जवान और जय किसान आज वर्तमान की सरकार पूर्णरूपेण उस नारे से भटक कर बर्बाद जवान और बदहाल किसान के नारे पर चल रही है जिस तरह से आज हमारे अन्नदाता किसान पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं वह अपनी जायज मांगों के लिए खेतों से निकलकर सड़क पर आ गए हैं फिर भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है मोदी सरकार अपने अड़ियल रवैया को दिखाकर किसानों को बर्बाद करने में लगी है जबकि किसानों की सभी मांगें पूर्णरूपेण जायज हैं ठीक उसी तरह वर्तमान की सरकार ने देश की सरहदों पर सीमा की रक्षा कर रहे जवानों को पेंशन बंद करने का काम कर रही है कहीं न कहीं निकट भविष्य में जवान भी जब आंदोलित हो जाएंगे तो देश को बर्बाद होने से कोई रोक नहीं सकता है.आज इस स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेसियों ने शपथ लिया की हम सभी कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों को गांव-गांव जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे साथ ही सभी लोगों ने किसानों को लेकर जिला में एक बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है जो वर्ष 2021 के जनवरी माह में किया जाएगा इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, मीर अरशद हुसैन, अमोद कुमार पाठक, नवप्रभात प्रशांत, युवा अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा मीडिया सेल प्रभारी फवाद अंसारी, मोहम्मद उस्मान गनी ,महताब आलम, रंजीत कुमार पांडे, शकील देशनवी, कैप्टन शाहिद,संजय कुमार सिन्हा ,राजेश्वर प्रसाद, नवीन कुमार गांधी, रंजीत प्रसाद ,उषा देवी, हैदर अली अंसारी, इम्तियाज आलम ,हिमायूं अंसारी एवं दर्जनों कांग्रेसियों ने अपने विचार रखे॥