3 मार्च को दिव्यांगता जांच का है अंतिम दिन – सांसद कौशलेंद्र

नालंदा
जनादेश न्यूज नालंदा 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं एलिम्को कोलकाता तथा बिहार सरकार के सहयोग से एडिप योजना के तहत नालंदा जिला के अब तक 17 प्रखंडों के 9 स्थलों पर 1000 से अधिक दिव्यांग जनों का परीक्षण हो चुका है 2 मार्च और 3 मार्च को बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में शिविर लगेगा जिसमें जिले भर के लोग अपना जांच करा सकते हैं इसी क्रम में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने आज बिहारशरीफ प्रखंड मुख्यालय में चल रहे दिव्यांग परीक्षण शिविर का जायजा लिया सभी दिव्यांग जनों की समस्या सुनते हुए उन्होंने इसका निदान करने का आश्वासन दिया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद  कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक एक दिव्यांग को सरकारी सहायता पहुंचे। समाज की मुख्यधारा में दिव्यांग जनों को लाना है नालंदा से अधिक से अधिक दिव्यांग जनों का परीक्षण पश्चात अप्रैल-मई के बीच में संबंधित उपकरण जैसे ट्राई साइकिल मोटरसाइकिल वैशाखी व्हीलचेयर छड़ी स्मार्टफोन आदि कैंप लगाकर उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा हमारे सांसद निधि मद से भी जितना पैसा लगे हम पीछे नहीं हटेंगे सांसद श्री कुमार ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के भी प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी अब मात्र 60% दिव्यांगता वाले को मोटर ट्राई साइकिल दे रहे हैं दिव्यांगता को अभिशाप नहीं उसे वरदान बना दें। जिला के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों विकास मित्रों प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचल अधिकारियों एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़े सभी लोगों से आवाहन किया कि 3 मार्च को बिहार से प्रखंड मुख्यालय में आकर अपना दिव्यांगता जांच करा लें। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ श्री अंजन दत्ता, किरण कुमारी, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, जयंत शर्मा ,अमित कुमार आदि लोग उपस्थित थे।