हाथी को भगाने के लिए बांकुड़ा से रजौली पहुंचीं 12 सदस्य टीम  

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

मनोज कुमार की रिपोर्ट 

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से हाथियों की झुंड ने रजौली में जम कर उत्पात मचाया है।जिसको लेकर श्रृंगी ऋषि के पहाड़ पर हाथियों की झुंड को प्रवेश करने के बाद पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से आई एक्सपर्ट की टीम शुक्रवार की रात्रि से ही हाथियों के झुंड को झारखंड की सीमा में प्रवेश करने में जुट गई है।12 सदस्य टीम हाथियों को किस तरीके से जंगल से निकाल कर उसे अपनी जगह तक पहुंचना है।इसमें वह महारत हासिल किए हुए हैं।टीम के आने के बाद वन विभाग को भी राहत की सांस मिली है।क्योंकि हाथी के नेचर के बारे में बांकुरा की टीम से बेहतर कोई नहीं जानता है और उसे कैसे काबू करना है।इस बारे में भी उनलोगों के पास पूरा नॉलेज होता है।श्रृंगी ऋषि के जंगल में लगातार हाथियों के पीछे-पीछे पूरी टीम चल रही है और संभवत अनुमान लगाया जा रहा है कि 48 घंटे के भीतर नवादा जिले के सीमा से उसे झारखंड राज्य के जंगल में प्रवेश कर दिया जाएगा।वन विभाग के स्थानीय टीम भी पश्चिम बंगाल से आई टीम के साथ लगातार जंगल में डटे हुए हैं।दरअसल 26 की संख्या में रहे हाथी पिछले 5 दिनों से नवादा जिले के विभिन्न जंगली क्षेत्र के गांव में भ्रमण करते हुए कई घरों का भी नुकसान पहुंचा है और कई बीघा में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।हाथियों के भय से जंगल में निवास करने वाले हजारों परिवार के बीच दसहत का माहौल है।रात-रात भर लोग जगे हुए रह जाते हैं ताकि हाथी पर नजर रख सके वन विभाग के रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि टीम लगातार हाथियों के पीछे चल रही है व झारखंड की सीमा में जल्द से जल्द प्रवेश करने में हम लोगों को सफलता मिलेगी।