हाईस्कूल बेलदार बिगहा में स्व. नंदकिशोर बाबू की प्रतिमा का मंत्री ने किया अनावरण 

नालंदा राजगीर
जनादेश न्यूज़ नालंदा
राजगीर : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा व ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्लस टू बेलदार बिगहा हाईस्कूल में स्कूल के संस्थापक सचिव स्व. नंदकिशोर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। वहीं स्कूल में बने पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया। अनावरण के समय विधायक रवि ज्योति कुमार, विधान पार्षद रीना यादव व पूर्व विधान पार्षद राजू यादव भी शामिल रहे। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है। आने वाला चुनाव एनडीए एकजुट होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा। सबों के चहेते सीएम नीतीश हैं। सभी मिलकर उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनायेंगे। ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि स्कूल के निर्माण में मुख्य जमीन दाता व स्कूल के संस्थापक स्व. नंदकिशोर बाबू की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने ग्रामीण इलाके के लोगों को शिक्षा की अलख जगायी थी वह आज सबके सामने है। उनकी कृति हमेशा कायम रहेगी। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार आगे बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्र में विकास हुआ है। मनरेगा से प्रवासी मजदूरों को काम दिया जा रहा है। गांवों के लोगों को शहरों जैसी सुविधा दी जा रही है। इसके लिए सरकार काम कर रही है। इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्री ने लोदीपुर पंचायत के कतलपुरा में पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाले छठ घाट का शिलान्यास किया। इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ मिथिलेश बिहार वर्मा, पीओ राकेश रंजन, देवनंदन प्रसाद, पूर्व मुखिया रामेश्वर प्रसाद, श्यामलाल प्रसाद, दयानंद प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद, मुन्ना कुमार, जयराम सिंह, डॉ. अमरदीप नारायण, प्रोफेसर सत्येन्द्र प्रसाद, पुजारी प्रसाद, विनोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, युवराज पटेल, मन्नु प्रसाद, जगलाल चौधरी, अरविन्द प्रसाद, संजय कुमार सिन्हा, शिशिर कुमार, प्रशांत कुमार, छोटे प्रसाद, अजीत कुमार वर्मा, कमलेश प्रसाद, अलेन्द्र प्रसाद सिन्हा, द्वारिका प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।