सम्मानित किए गए इंटर सांइस में पांचवां स्थान पर रहे अभिषेक राज,पैंगरी गांव के बुद्धिजीवियों ने अपने लाल सांइस टॉपर को किया सम्मानित

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप कुमार की रिपोर्ट
वारिसलीगंज (नवादा):_कहते हैं कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होता है, सच्ची लगन और मेहनत से किया गया हर प्रयास सफलता की सीढ़ियों को निकट लाती है। कुछ इसी तरह के काम किया है निरीह देहाती क्षेत्र में रहने वाले जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के पैंगरी ग्रामीण अभिषेक राज ने अपने कठिन परिश्रम के बदौलत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर सांइस की परीक्षा में पैंगरी ग्रामीण हिमानंद प्रसाद उर्फ सुधीर प्रसाद व माता जुली देवी का पुत्र अभिषेक राज ने उक्त परीक्षा में 500 अंकों में 468 अंक प्राप्त कर टॉप पांच में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए है। इस बाबत ग्रामीण अभिभावक मनीष कुमार उर्फ गोरु के नेतृत्व में पैक्स अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद, समाजसेवी गौतम कुमार, अभिषेक कुमार तथा अजित चौधरी की व्यवस्था में गांव स्थित चांदनी चौक के पास रविवार को मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बोर्ड के टॉप पांच स्थान पर रहे अभिषेक राज समेत इस वर्ष इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छत्राओं को माला तथा कलम डायरी देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण सह पूर्व प्रखंड प्रमुख नरेश पासवान तथा संचालन डाक विभाग के लिपिक किशोरी प्रसाद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव की 18 छात्र-छात्राओं को डायरी, कलम तथा माला भेंट कर शुभकामना दी गई। समारोह में शबनम, शानू, जुली, भारती, शिल्पा, पिंकी, गुड़िया,काजल, पूजा तथा शिला सहित छात्र विशाल, मंतोष, अमित, अभिमन्यु, अन्नू, नीरज के अलावा गोलु को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अभिषेक के शिक्षक प्रो महेंद्र कुमार उर्फ अनुज सिंह सहित अभिषेक के पिता हिमानंद प्रसाद एवं चाची को भी सम्मानित किया गया। मौके पर अविभावक अजय कुमार, अधिवक्ता रणविजय कुमार, पंसस सुगिया देवी तथा वार्ड सदस्य प्रियंका देवी समेत अन्य ग्रामीण व समाजसेवी मौजूद थे। जानकारी हो कि वर्ष 2020 की इंटर बोर्ड परीक्षा में पैंगरी गांव के ही शिक्षक सुनील कुमार का पुत्र शिवम ने बोर्ड में टॉप तीन स्थान प्राप्त किया था।