सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 645,590 मरीज होम आइसोलेशन में

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 645 से है, जिसमें से 590 मरीज होम आइसोलेशन हैं। जिनकी मेडिकल टीम के द्वारा बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुलभ कराई जा रही है। जिसके कारण 530 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसकी जानकारी जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन आइसोलेशन के माध्यम से 767 मरीजों से कॉल कर उनका फीडबैक प्राप्त किया गया है ।इसके अलावे टेलिफोनिक कॉल के बाद वीडियो कॉल के द्वारा 63 मरीजों से संपर्क स्थापित किया गया है ।कुल 247 मरीजों से वीडियो कॉल एवं टेलिफोनिक माध्यम से उनका स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तथा उन्हें आवश्यक मेडिकल सहायता और परामर्श दिया गया है ।प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से लेके 5:00 तक होम आइसिलेशन में रहने वाले मरीजों से टेलिफोनिक एवं वीडियो कॉल के माध्यम से बेहतर देखभाल की जा रही है।इसके लिए टेलीमेडिसिन के लिए मोबाइल नंबर 9346977293 एवम 9346977283 भी जारी किया गया है जिस पर कोई भी जिले का मरीज स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।अभी तक की टेलीमेडिसिन की के द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से 1047 रोगियों को मेडिकल कीट एवं सलाह दी गई है।
जिलाधिकारी इनायत खान का स्पष्ट निर्देश है कि सभी रोगियों से दिन में कम से कम 3 बार संपर्क स्थापित करें तथा उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करना सुनिश्चित करें ,इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।