शेखपुरा से अपहृत CSP संचालक की जहानाबाद में मिली शव

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
शेखपुरा / बरबीघा : जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव निवासी विजय सिंह के 35 वर्षीय पुत्र और सीएसपी संचालक संतोष कुमार उर्फ गुड्डू की लाश जहानाबाद में मंगलवार को मिलने की खबर सुनने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। जबकि घर वालो का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। जहानाबाद रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर रेलवे पटरी के पास हत्या कर लाश को फेंके जाने का मामला सामने आया है। पैसे बकाया मांगने के मामले में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। युवक के द्वारा नालंदा जिले के सरमेरा में सीएसपी का संचालन किया जा रहा था।इस संबंध में मिली सूचना में यह बताया जा रहा है कि संतोष कुमार रविवार को पटना सीएसपी के एक बैठक में जाने की बात घर में अपनी पत्नी को बता कर निकला। फिर शाम में 4 बजे के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। रात भर खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला।वही सोमवार की शाम पुलिस को भी बरबीघा में इसकी सूचना दी गई। पुलिस के सूचना के बाद पुलिस के पहल से खोजबीन शुरू हुई । युवक की लाश जहानाबाद में रेलवे पटरी पर बीती देर रात्रि मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लाश को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराकर अज्ञात रूप में रखे हुए थी। मंगलवार को जीआरपी जहानाबाद लाश को परिवार के लोगों को सुपुर्द कर दिया गया।
इस संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि सीएसपी संचालन के दौरान सरमेरा के एक व्यक्ति से ₹12 लाख का लेनदेन किया गया था। ब्याज के रूप में संतोष कुमार के द्वारा उसे रुपए दिए गए थे। जिसकी वसूली को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच संतोष के रविवार को गुम होने और फिर लाश बरामद को लेकर हत्या की बात कही जा रही है।