वैक्सीन के अभाव में फिर हुआ टीकाकरण ठप

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा। टीका के डोज के अभाव में कोरोना से बचाव को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान जिले में एक बार फिर से ठप हो सकता है। सोमवार को उपलब्ध 164 वायल से टीकाकरण किया गया। उसके बाद यहां टीका की खुराक पूरी तरह समाप्त हो गया है। अभी नया खेप के यहां पहुंचने की अभी कोई सूचना भी नहीं है। जुलाई माह में टीकाकरण अभियान ठप होने किया। तीसरी घटना है ।सरकार के निर्देशों के आलोक में शेखपुरा जैसे छोटे जिले को 31 जुलाई तक पूर्ण रूप से टीका कृत कर दिया जाना था। खुराक की धीमी अनुपलब्धता के कारण अभी तक यहां मात्र 29% लोगों को ही टीका दिया जा सका है। जिले में 18 वर्ष से ऊपर के 4,03,829 लोगों में से 1,14, 761को टीका दिया जा चुका है। अभी भी टीका लेने वाले 2,89,068 पात्र लाभुक को टीका दिया जाना शेष है ।पिछले दो दिनों में चलाए गए टीकाकरण अभियान में 5,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लिया है । कोरोना से बचाव के टीकाकरण का कार्य सबसे ज्यादा बरबीघा के शहरी क्षेत्र में हुआ है। यहां 72% से ज्यादा लोगों को टिका दिया जा चुका है । जबकि दूसरे स्थान पर शेखपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र का शहरी क्षेत्र है यहां लगभग 67% लोगों को कोविंड से बचाव का टीका दिया गया है। शेष ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की स्थिति को बेहतर नहीं कहा जा सकता है ।ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की स्थिति अभी भी 15 से 20% के बीच में अटकी हुई है।