विश्व हियरिंग दिवस पर एएनएमसीएच में लगा जांच शिविर, अनेक मरीजों जांच करवाकर हुए लाभान्वित

गया
जनादेश न्यूज़ बिहार
गया (मनीष कुमार) : आज देश में विश्व हियरिंग दिवस मनाया जा रहा है। विश्व श्रवण/सुनने की शक्ति दिवस हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है। दिन बहरापन और सुनवाई हानि को रोकने और दुनिया भर में कान और सुनवाई देखभाल को बढ़ावा देने के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। विश्व हियरिंग दिवस पर आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के बाह्य विभाग (ओपीडी) में कान, नाक एवं गला से संबंधित जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक मरीजों जांच करवाकर लाभान्वित हुए। शिविर में मरीजों की जांच एवं काउंसलिंग किया गया। इस मौके पर ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट डॉ० अभिषेक रंजन ने बताया कि 3 मार्च को विश्व हियरिंग दिवस के मौके पर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिविर लगाया गया है, जिसमें पीड़ित मरीजों को जांच की गई और उन्हें रोग से बचने से संबंधित परामर्श दी गई। वहीं इस मौके पर कान, नाक एंव गला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० आर०पी० ठाकुर ने कहा कि अगर व्यक्ति नियमित रूप से अपने कानों की जांच सही समय पर करवाते रहे तो अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। इसमें सबसे खास महत्व नवजात बच्चों की सुनवाई जांच का है। सभी जीवन चरणों में, संचार और अच्छी सुनवाई स्वास्थ्य एक व्यक्ति को एक-दूसरे, समुदायों और दुनिया से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति एक या दोनों कानों से आवाज को सुनने में पूर्ण रूप से असमर्थ हो, तो इसे बहरापन या सुनने की समस्या कहा जाता है। यह एक आम समस्या है, पर यह समस्या समय के साथ बढ़ती ही चली जाती है। विश्व श्रवण दिवस जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसलिए आपको भी अपने स्वास्थ को लेकर जागरूक रहना चाहिए। सुनने की समस्या ध्यान न देने से बहुत खतरनाक हो सकती है। इसलिए आज से ही अपने कानो के स्वास्थ्य का विशेष ख़याल रखें, और किसी भी तरह की समस्या डॉक्टर से सलाह ले।