वारिसलीगंज में हुआ 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का समापन, कई गांवों के लोगों ने लिया हिस्सा

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
वारिसलीगंज (नवादा):_वारिसलीगंज मुख्यालय स्थित डाकबांगला प्रांगण में मंगलवार की शाम गायत्री महायज्ञ पाठ का समापन हुआ। गायत्री परिवार के शंभु जी व निरंजन कुमार ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में महिला मंडल गायत्री परिवार वारिसलीगंज की ओर से 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व श्रीमद प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन 24 मार्च से 28 मार्च तक किया गया। जवाहर पार्क,उत्तर बाजार, मेंन रोड, पुरानी बैंक रोड, स्टेशन रोड, संगतपर, देवी स्थान कोयरी टोला, मुरलाचक, चैनपुरा, माफी, सहित आस पास के लोगों ने बड़ी संख्या में गायत्री महायज्ञ में भाग लिया। यज्ञ के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि यज्ञाचार्य ने यज्ञ में किए जाने वाले सभी कर्मकांड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा के पांचवे दिन विश्व शांति की कामना को यज्ञ और दीपयज्ञ का आयोजन हुआ ।
गायत्री महायज्ञ के बाद संगीतमय श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन हुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि ने कहा कि गायत्री मंत्र सद्बुद्धि की प्रार्थना है। नियमित रुप से गायत्री महामंत्र का जाप करना चाहिए।