रूद्र महायज्ञ एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा 

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
हिसुआ से राकेश रौशन की रिपोर्ट
हिसुआ : सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के रेपूरा गाँव में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 11 दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसी को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकङों महिला-पुरुष श्रद्घालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं द्वारा शिव मंदिर के समीप बने यज्ञ मंडप से कलश लेकर तमसा नदी तट पर पहुँचे। जहाँ मौजूद विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भराई का कार्य सम्पन्न हुआ। इस दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय जल एवं शर्बत की व्यव्स्था की गई थी। कलश यात्रा के साथ डीजे पे भक्तिमय संगीत, रथ, घोङे,ढोल नगाङा के संगीत पर जय श्रीराम के नारों के साथ झुमते गाते सैकड़ो की संख्या में बच्चे बुढे एवं नौजवान श्रद्धालु चल रहे थे। महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए नौका झूला, आसमानी झूला, ड्रैगन झूला एवं ब्रेकडांस झूला सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए अन्य प्रकार के छोटे बङे मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराया गया है। इस महायज्ञ में 21 जून से 29 जून तक श्री श्री 108 श्री प्रभंजनानन्द जी महाराज के द्वारा संगीत मय राम कथा का आयोजन कराया जाएगा। बाहर से आए श्रद्धालु भक्तों के लिए यहाँ ठहरने एवं खाने का उत्तम व्यवस्था किया गया है।