मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर नौवीं बोर्ड की परीक्षा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : मैट्रिक की बार्षिक परीक्षा के तर्ज पर शुक्रवार से 09वी की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इस परीक्षा की तैयारी यहाँ पूरी कर ली गयी है। उधर समिति द्वारा परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र और ओएमआर सिट भी यहाँ पंहुचा दिया गया है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लगभग 60 हाई स्कूल के 12 हजार बच्चे इस परीक्षा में भाग लेंगे। समिति द्वारा 09वी के निबंधित सभी बच्चे इस परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा सभी बच्चो के अपने विधालय में ही होगा। परीक्षा और उत्तरपुस्तिका जाँच के बाद परिणाम घोषित करने के लिए यहाँ से समिति को भेज दिया जायेगा। बताया गया है कि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में पहली बार शमिल होने के कारण ग्रामीण परिवेश के बच्चो के बीच कुछ हिचकिचाहट रह जाती है। ग्रामीण परिवेश के इन प्रतिभाशाली बच्चो के झिझक को दूर करने के लिए 09वी कक्षा के लिए बोर्ड की परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन ने भी कदाचार रहित और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सभी इंतजाम करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरा कर लिया है. जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर इस परीक्षा के संचालन की व्यवस्था की गयी है।