मुहर्रम को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में छाया रहा स्थानीय मुद्दा

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप कुमार की रिपोर्ट 
वारिसलीगंज_ मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण समापन को लेकर डीएम व एसपी की उपस्थिति में बुधवार को वारसलीगंज थाने में आयोजित बैठक में जमीनी विवाद से लेकर स्थानीय समस्याओं का मुद्दा छाया रहा हालांकि डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने इस तरह की समस्याओं के लिए जिले में आयोजित की जा रही जनता दरबार में अपनी बात रखने की नसीहत भी दी फिर भी अतिक्रमण जमीनी विवाद विद्यालयों की लचर व्यवस्था आदि की शिकायतों का अंबार लगा रहा यहां बता दें कि आगामी 29 एवं 30 तारीख को ताजिए के पहलाम में असामाजिक तत्वों द्वारा धर्म की आड़ में हिंसा फैलाने की नियत रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में वारिसलीगंज के अलावा काशीचक व शाहपुर के लाइसेंस धारियों व जनप्रतिनिधियों ने शिरकत ली अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुहर्रम पर्व के शांति पूर्वक समापन को लेकर सरकार के जारी दिशा निर्देशों की चर्चा की गई.एसपी अमरीश राहुल ने मुस्लिम पर्व में हिंदुओं के नाम जारी लाइसेंस पर आश्चर्य जाहिर करते हुए भारत के सर्व धर्म समान तहजीब को एक नया आयाम देने वाले वारिसलीगंज के आम जनों को हृदय से धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं को अपने पूर्वजों के द्वारा बनाई गई सर्व धर्म समान एकता को एक साथ लेकर चलने की जरूरत है एसपी ने कहा कि जुलूस के दौरान दिए गए रूट चार्ट का पालन करना आवश्यक है इससे पुलिस प्रशासन को ताजिए के पहलाम को अंतिम रूप देने में सहूलियत मिलेगी वहीं तेजधार हथियार -जाति व धर्म को कुठाराघात पहुंचाने वाले नारेबाजी मोटरसाइकिल अस्पताल स्कूल व मंदिरों आदि के निकट ताजिए के ठहराव नहीं करने- उत्साही युवकों द्वारा आतिशबाजी मशाल का प्रयोग से दूरी बनाए रखने जैसे सख्त निर्देश दिए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने जुलूस के दौरान खासकर बच्चे वृद्ध जनों की जेब में नाम व मोबाइल नंबर सहित एक पर्ची रखने की एक नई प पहल का इजाद किया जिससे भीड़ में खो जाने पर बच्चों को उसके गंतव्य तक पहुंचाने में पुलिसकर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सुविधा मिल सके बैठक में सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि दर्जनों लाइसेंस धारियों में किसी एक ने भी ताजिये पहलाम के वक्त होने वाली हिंसा व समस्याओं का कोई जिक्र नहीं किया सभी ने हिंदू धर्मावलंबियों से किसी तरह की शिकायत नहीं बल्कि सहयोग मिलने की बात कही इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी कौशलेश कुमार सिंह डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद वीडिओ अंजनी कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश चौधरी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा सीओ प्रेम कुमार आरती अर्चना विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार गोविंद जी तिवारी मुखियाराजकुमार सिंह अजीत यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे