मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित सफाई मज़दूरों ने नप कार्यालय के दरबाजे पर किया प्रदर्शन

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
वारिसलीगंज (नवादा): वारिसलीगंज नगर परिषद कार्यालय के दरबाजे पर सोमवार को मजदुरी से बंचित एक दर्जन सफाई मजदूरों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए अपनी बकाया मजदुरी की मांग कार्यपालक पदाधिकारी से किया। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों के अनुसार तत्कालीन नप अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी तथा सफाई जमादार के मौखिक आदेश पर 12 सफाई मजदूरों ने लगातार 6 माह से अधिक समय तक सुबह-शाम नगर के मुख्य सड़कों की साफ सफाई का कार्य किया था। इस दौरान एक माह का मजदुरी नकद भुगतान किया गया था, इस बीच नगर निकाय के चुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता लागू हो गई, परंतु प्रति दिन की तरह दैनिक मजदूर सफाई का कार्य करते रहे। चुनाव से ठीक पहले कार्यपालक पदाधिकारी का स्थानांतरण हो गया, अब चुनाव समाप्त होकर नया बोर्ड भी गठित हो गई है, तब मजदूरों ने अपनी 5 माह की बकाये मजदुरी की मांग नये कार्यपालक पदाधिकारी से किया, लेकिन पदाधिकारी यह कहते हुए उनकी मांग को टाल देते हैं कि आप लोगों का इस कार्यालय में कोई लेखा जोखा नहीं है, इसलिए मजदुरी भुगतान नहींं किया जा सकता है। अब गरीब मजदूरों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ चुकी है, लेकिन नगर के एक भी पदाधिकारी उनकी व्यथा को सुनने के लिए तैयार नहींं है। आक्रोशित मजदूरों ने इस बात की सूचना जिलाधिकारी से करने का मन बनाया है, जिन सफाई मजदूरों की मजदुरी पिछले पांच माह से बकाया है, उन्हें कार्य से भी हटा दिया गया है। इस बाबत सफाई मजदूर नीरज कुमार, बोमड़ डोम, विकास डोम, सन्नी डोम, राजकुमारी देवी, कुमकुम देवी, चंदन डोम, प्रमोद मल्लिक, सूरज कुमार, जैकी कुमार, बाबूलाल तथा गोरे डोम का नाम शामिल है। इस बाबत पूछे जाने पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी जया ने कही कि जिनका भुगतान बैंक पासबुक से हो रहा था, उन्हें मजदुरी नियमित मिल रही है, लेकिन जो मजदूर बकाया मांग रहे हैं उनके कार्य का कोई लेखा जोखा कार्यालय में उपलब्ध नहींं है। इस संदर्भ में सफाई जमादार सभापति सिंह ने कहा कि उक्त सभी मजदूरों का पांच महीने से मजदुरी नहीं मिला है।