मां काली के दरबार में पूजा अर्चना करने पहुंचे चीफ जस्टिस, बोले बिहार का गौरव है यह मंदिर

बिहार भोजपुर
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस माननीय श्री संजय करोल ने रविवार को भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बखोरापुर में स्थित भव्य मां काली को पूजा अर्चना किया। इस दौरान भव्य काली मंदिर ट्रस्ट के तरफ से चीफ जस्टिस श्री संजय करोल को माता रानी के चुनरी भेेंट किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के वरिय पदाधिकारी भी मौजूद थे। भव्य मां काली मंदिर बखोरापुर में मां काली के दर्शन करने के बाद चीफ जस्टिस संजय करोल ने कहा कि यह मंदिर पूरे बिहार का गौरव है। मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि चीफ जस्टिस माननीय श्री संजय करोल जी को मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी व पदाधिकारी को माता काली के प्रसाद तथा चुनरी भेंट किया गया।
क्या है महत्व :
काली मंदिर ट्रस्ट के सचिव सुनील सिंह गोपाल के अनुसार 1862 में बखोरापुर में भयंकर हैजा फैल गया था, जिसमें लगभग 5 सौ लोग मर गये थे। उसी समय गांव में एक साधु का प्रवेश हुआ था। उन्होंने मां काली के पिण्ड स्थापना करने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि ऐसा करने से यह बीमारी रुक जायेगी। बताया जाता है कि गांव के बड़े-बुजुर्गो ने सलाह-मशवरा के बाद नीम के पेड़ के पीछे मां काली के नौ पिण्ड की स्थापना कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। चंद दिनों बाद साधु अदृश्य हो गये। साथ ही हैजा गांव से धीरे-धीरे समाप्त हो गया। श्री गोपाल के अनुसार एशिया में यह मंदिर द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। यहां लगभग 105 फीट की भव्य मां काली की प्रतिमा निर्माणाधीन है। शारदीय नवरात्र पर यहां भक्तों का तांता लगा है।