माँ नेतुला मंदिर मेला परिसर में श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकंदरा (प्रवीण कुमार दूबे) : सिकन्दरा प्रखण्ड स्थित प्रसिद्ध माँ नेतुला मंदिर जहां नवरात्रा के समय में नो दिनो तक हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं कि भारी भीड़ रहती हैं। यहां बिहार राज्य सहित अन्य राज्यों के कई शहरों से पहुंचकर माता के दरबार में फलाहार ओर निरजला वर्त पर रहकर महिला कष्टी दे रहे हैं। सभी यात्री 9 दिनों तक मंदिर परिसर के आसपास उच्च विद्यालय, सभा भवन, स्वास्थ्य केंद्र में रहकर माता के दरबार में हाजिरी लगाते है। इन सारे भवनों के बावजूद भी जगहों का अभाव हो गया है। लेकिन इनके रहने के लिए जिला प्रशासन की और से कोई व्यवस्था नहीं की जाती हैं। अभाव के कारण सभी यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार 5 दिनों से हो रही वर्षा के कारण और भी ज्यादा समस्याएं उत्पन्न हो गई है। व्रतियों को भवन में बड़े ही कष्ट से बैठकर दिन-रात समय गुजारना पड रहा है। वही मंदिर कमेटियों के सदस्यों के द्वारा नवरात्र शुरू होने से पूर्व ही प्रखंड से लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर यात्रियों के लिए ठहरने एवं शौचालय की मांग की गई थी परंतु पदाधिकारियों ने तनिक भी इस बात पर विचार करना उचित नही समझा। जिस कारण व्रतियों को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मंदिर कमिटी के सचिव कृष्णनंदन सिंह, अध्यक्ष हरदेव सिंह ने कहा कि हरेक वर्ष जिला प्रशासन को यहां के समस्या से अवगत कराया जाता आ रहा है। जिसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा निराशा के अलावे कुछ हाथ नही आता है कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे सारे श्रद्धालु को अनेको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रखण्ड से जिला तक सारे पदाधिकारी चुपी साधे बैठे है