मलयपुर काली मंदिर का पट खुलते ही माँ काली के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़, दूधिया रोशनी में नहाया काली मंदिर

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट(धीरज कुमार सिंह) : मलयपुर स्थित मां काली मंदिर पिछले 34 बरसों से स्वच्छता, सुंदरता और महत्ता का प्रतीक है। जमुई के मलयपुर स्थित प्रसिद्ध मां काली मंदिर में पट खुलते ही माँ की प्रतिमा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मलयपुर के मां काली के इस मंदिर में जमुई ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले लखीसराय के मननपुर, वंशीपुर,भलुई, चानन, कुंदर आदि गाँवों से और मुंगेर जिले के खड़गपुर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इस मंदिर की खासियत यह है कि दुधिया रोशनी में नहाए इस मंदिर के रोशनी का रंग प्रत्येक रात्रि में बदल जाता है जो इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इस कारण पिछले कई वर्ष से यहां पर मेला नहीं लगने के कारण इस वर्ष भी अपेक्षाकृत कम भीड़ होने के बावजूद बिना मेला के भी मंदिर परिसर में मेला सा नजारा दिखता है। छठ पर्व नजदीक होने के कारण मेला परिसर में सूप-डलिया की दुकानें सजी हैं। लोग खरीदारी भी कर रहे हैं। यहां मलयपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार और ऐसा ही शिव कुमार सिंह एएसआई संजय कुमार सिंह ने सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया हुआ है। इसके अलावा काली पूजा समिति के सदस्य भी चौकस हैं। किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। श्रद्धालु माँ काली के चरणों में श्रद्धा निवेदित करते हुए झाप , फुलारा और प्रसाद चढ़ा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं।