बेटी का मान बढाने के लिए कलाकारों ने नाटक के माध्यम से किया समाज को जागरूक

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
चेवाड़ा : महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से शुक्रवार को चेवाड़ा पंचायत में मंथन कला परिषद के कलाकारों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को बल प्रदान करने के उद्देश्य से गांव बहुआरा, बेलदारी और चेवाड़ा में काफी संख्या में उपस्थित जन समुदाय के बीच नाटक चंदा पुकारे का मंचन किया।कलाकारों ने दर्शकों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि हमारे घर, परिवार और समाज में महिलाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है,उनकी उपेक्षा कर हमारा समाज विकसित नहीं हो सकता।बालविवाह और दहेजप्रथा समाज का कोढ है,जिसे समाप्त करना अब जरूरी है।अठारह वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की शादी न करने और बच्चियों को कन्या उत्थान योजना से जोड़ने का आह्वान भी किया गया।गीत-संगीत के माध्यम से नाटक दर्शकों तक अपनी बात पहुँचाने में सफल रहा।नाटक समाप्ति के बाद दर्शकों से एक-एक कर उनकी समस्या और समझ से संवाद स्थापित करने का प्रयास भी इस अभियान की विशेषता रही।कलाकारों में राजेश कुमार शर्मा, अमन कुमार, दीनानाथ गोस्वामी, धर्मेंद्र कुमार, सुन्दर मोची, बिट्टू कुमार, मोहम्मद चाँद, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी के अभिनय एवं श्यामाकांत साह और रंजीत दास के गीत-संगीत ने प्रभावित किया।उक्त अवसर पर उप मुखिया रिंकु देवी, बेलदारी की पंचायत सेविका तारा कुमारी व धारो पासवान भी उपस्थित थें।