बिहार में आक्रोशित भीड़ तंत्र द्वारा मानवाधिकार की गला घोटकर दिया गया न्याय, बैटरी चोरी के आरोप में 3 नाबालिग बच्चों को नंगा कर घुमाया वीडियो वायरल

गया
जनादेश न्यूज़ बिहार
गया : आक्रोशित भीड़ तंत्र के द्वारा दिया जाने वाला न्याय कभी भी उचित नहीं होता है बावजूद छोटी मोटी गलती में भी आक्रोशित भीड़ मानवाधिकार का हनन करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है. मानवाधिकार हनन से संबंधित एक खबर गया जिले से सामने आ रही है जहां बोध गया थाना क्षेत्र के एक गांव में बैट्री चोरी करने के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने तीन नाबालिग बच्चों को नंगा कर घुमाया. शनिवार की दोपहर हुई घटना के दौरान लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने रोका तक नहीं. घटनास्थल से महज दो किलोमीटर की दूरी पर थाना था लेकिन पुलिस को पता तक नहीं चला.
इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. वायरल वीडियो से पुलिस को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद आनन फानन में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि इस अपराध के मामले में दोषियों को कड़ी सजाई दिलाई जाएगी.
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ई रिक्शा की बैट्री चोरी हुई थी. लोगों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. उसके बाद ग्रामीणों ने पहचान करते हुए तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा. इसके बाद तीनों को सजा के रूप में नंगा कर मोहल्ले में घुमाने लगे. उनसे पूछताछ के बाद आठ बैट्री को भी बरामद किया गया है. इधर नाबालिग लड़कों को पड़कने और बैट्री बरामद की जानकारी थाने तक को नहीं दी गई. खुद ही लोगों ने पंचायत की और सजा भी दे दी.
इधर घटनास्थल से सिर्फ दो किलोमीटर की दूर पर ही बोध गया थाना है, लेकिन इसके बारे में या वायरल वीडियो के बारे में थाना प्रभारी तक को पता नहीं.
इस पूरी घटना का कुछ लोगों ने वीडियो तैयार कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया. वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने वीडियो वायरल को गंभीरता से लिया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने पहचान करते हुए नाबालिक को नंगा घुमाने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.