बिहार के कुशाग्र बुद्धि के बच्चे शौर्य एवं बुद्धिमता से राज्य- राष्ट्र विकास में करेंगे योगदान -जिलाधिकारी

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई(कुमोद रंजन/अजीत कुमार ) बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार का शुभकामना संदेश बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इसे लेकर बृहस्पतिवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिले के कई स्कूली बच्चों को मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश उपलब्ध कराया गया। शुभकामना संदेश को प्रदान कराते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बच्चों को राष्ट्रीय एवं राज्य के विकास में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि बिहार के कुशाग्र बुद्धि के बच्चे अपने ओज, शौर्य एवं बुद्धिमता के बल पर हमेशा से योगदान करते रहे हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूली बच्चों के लिए पोशाक, छात्रवृत्ति , साइकिल प्रोत्साहन राशि जैसी योजनाओं से बच्चों के उपस्थिति दर्ज में बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर बिहार के युवाओं के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम जैसी कई योजनाएं राज्य के छात्र एवं युवा को स्वाबलंबी बना रही है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने बच्चों से अपील की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेशों में निहित गूढ़ बातों को आत्मसात करते हुए जल जीवन हरियाली अभियान की मजबूत कड़ी बनकर अपने धरा की हरियाली एवं जल को संरक्षित करते हुए भावी पीढ़ी के लिए धरोहर प्रदान करें। यह धरोहर हरित प्रदेश के साथ-साथ स्वच्छ जल एवं वायु प्रदान करने में सहायक होगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन ,जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधान एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।