बिना मास्क के घूमनेवाले 137 लोंगो से 6870 रुपये का जुर्माना

शिवहर
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : सरकार के निर्देशों के आलोक में बाज़ार सहित अन्य सार्वजानिक स्थानों पर मास्क के लिए रोको टोको और जुरमाना की राशि के रूप में 50 रुपया लेकर दो मास्क देने का भी अभियान चलाया गया है।इस बाबत एडिशनल एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि रविवार को नगर क्षेत्र में मास्क न पहनकर यात्रा करनेवाले लोंगो के खिलाफ चलाये गए अभियान में छह हजार 870 रुपये का जुर्माना राशि वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे 137 लोंगो से जुर्माना वसूल किया गया जो बिना मास्क पहने बाजारों में घूम रहे थे। साथ ही बिना मास्क के दुकान चला रहे थे।उन्होंने बताया कि नगर परिषद प्रशासन ने इस अभियान में जुर्माना वसूलने में सहयोग किया। एडिशनल एसडीएम ने आम लोंगो से कहा कि इस शहर में कोरोना वाईरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। जिसके कारण हर कोई इससे असुरक्षित है।खुद के साथ साथ परिवार , समाज और जिला को कोरोना के विस्तार से बचाने का सबसे सुगम और सस्ता उपाय मास्क लगाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान शहर में जारी रहेगा।