बक्सर के नया भोजपुर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे,थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय की पीठ थपथपा बढ़ाया मनोबल

बक्सर बिहार
जनादेश न्यूज़ बिहार
बक्सर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर कोरोना योद्धाओं के रूप में पुलिस वाले लगातार सड़कों पर सदैव तत्पर होकर अपनी सेवा कर रहे हैं. बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी लगातार पुलिस वालों को फोन कर उनके हौसले बढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं खुद जगह-जगह जाकर पुलिस वालों की पीठ को थपथपा कर उनके मनोबल और दृढ़ इच्छाशक्ति में जोश भर रहे हैं. बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बक्सर जिले के नया भोजपुर पहुंचे जहां अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी राजीव रंजन राय थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ओपी थाना प्रभारी राजीव रंजन राय से उनका हालचाल जाना और इस वैश्विक संकट के दौर में उनके मनोबल को बढ़ाया डीजीपी ने थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय को पीठ थपथपाते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा उन्हें हर संभव कोरोना योद्धा के रूप में कर्तव्य निभाने की बात कही.
आपको बताते चलें कि वैश्विक संकट के इस दौर में नया भोजपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय भी अपने क्षेत्र में लगातार जन सेवा में समर्पित हैं और लोगों को हर संभव मदद कर रहे हैं ताकि इस वैश्विक संकट के दौर में उन्हें असहाय होने का अनुभव ना हो. ऐसे थानाध्यक्षों और पुलिस वालों को भी लगातार बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखकर उनके मनोबल को बढ़ा रहे हैं ताकि यह पुलिस वाले भी दिल से जनता की सेवा करें.