फेक न्यूज-भड़काऊ भाषण पर SC सख्त, ट्विटर इंडिया को जारी किया नोटिस

देश
जनादेश न्यूज़ सेंट्रल डेस्क
ट्विटर पर फेक न्यूज और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों  को रोकने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया और इसी तरह के दूसरे मामलों के साथ सुनवाई होगी। 
बता दें, याचिका में मांग की गई है कि ट्विटर पर फेक न्यूज के जरिए नफरत फैलाने वाले संदेश, विज्ञापनों और फर्जी अकाउंट की जांच के लिए एक व्यवस्था बनाने का कोर्ट की तरफ से निर्देश दिया जाए। 
यह याचिका बीजेपी नेता विनीत गोयनका की तरफ से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि कई प्रमुख और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम के फर्जी ट्विटर और फेसबुक अकाउंट हैं और इन फर्जी खातों पर कई बड़ी हस्तियों की असली तस्वीरों का इस्तेमाल होता है। ऐसे हालात में आम यूजर इन ट्विटर हैंडल्स पर भरोसा करता है और फेसबुक की इन खबरों को सही मानता है।