प्रेम प्रसंग में दो लड़की गांव के ही प्रेमी के साथ हुआ फरार।

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव मिश्रा) 4G मोबाइल ने बना डाला लड़की की प्रेम कहानी. ना उम्र ना किसी का डर ,बात ना हो पाई तो करते हैं मैसेज, मैसेज के जरिए ही हो जाते हैं प्रेम ,हाय से हो जाते हैं हैलो उसके बाद लगातार कुछ दिनों तक बातचीत होती- होती निकल जाते हैं घर से प्रेम विवाह करने ऐसा ही कुछ मामला मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से प्रेम प्रसंग में दो लड़की गांव के ही प्रेमी के साथ फरार होने का है मामला अब उजागर हुआ है। इस संदर्भ में फरार लड़की के पिता त्रिपुरारी मंडल ग्राम रामपुर थाना संग्रामपुर के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी लड़की की एक अन्य लड़की के साथ गांव के ही राजदीप कुमार के साथ शादी की नीयत से फरार होने की शिकायत दर्ज कराई गई हैं। जिसमें श्री मंडल ने कहा है कि मेरी लड़की की शादी टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के बगीचा गांव के शंकर मंडल के पुत्र विशाल कुमार के साथ तय हुई थी। 19 जनवरी को लड़के का छेका भी किया गया। शादी तय होने के बाद मेरी बेटी एवं होने वाले दामाद विशाल के बीच बातचीत भी होने लगी। इसी दौरान मेरे गांव के ही रविन्द्र मंडल के पुत्र राजदीप कुमार ने मेरी लड़की से फ़ोन नंबर लेकर विशाल से बातचीत करते हुए यह धमकी दिया कि तुम उस लड़की से शादी नही करो अन्यथा इसका परिणाम बुरा होगा। धमकी के बाद विशाल ने मेरी बेटी को फ़ोन पर कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता कहते हुए राजदीप द्वारा दिये गए धमकी के बारे में विस्तार से बताया यह सुनकर मेरी बेटी तनाव में आकर 1 फरवरी की मध्य रात्रि गांव की ही एक अन्य लड़की के साथ घर से फरार हो गई। फरार होने के पहले रूपा कुमारी पिता अनिल साह के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसपर रूपा को तैयार रहने के लिए कहा गया था। जिस नंबर से मैसेज आया वह नंबर 9631677401 था। जो नंबर राजदीप का ही था। उसी मोबाइल के मैसेज के आधार पर मेरी बेटी एवं अनिल साह की बेटी घर से vivo कंपनी का मोबाइल लेकर फरार हो गई। अपने स्वजनों के यहाँ खोजबीन करने के बाद कोई सुराग नहीं मिला वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि त्रिपुरारी मंडल एवं अनिल साह के द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में करवाई की जा रही हैं।