प्रेमलता मदन मोहन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में B.Ed. नए सत्र का हुआ शुभारंभ दिया गया कई दिशा-निर्देश

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : बेनार-बिंद रोड स्थित लोदीपुर ग्राम में प्रसिद्ध प्रेमलता मदन मोहन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में आज बीएड सत्र 2022-24 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव रंजीत कुमार के द्वारा सरस्वती माता को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के साथ हुआ इस अवसर पर प्रशिक्षु द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के निर्देशक रंजीत कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों को अनुशासन में रहते हुए पूरा करना है कक्षा में 75% उपस्थिति अनिवार्य रखना है। इस बार नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार वर्ग संचालन की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत आप एक योग्य शिक्षक बने तथा देश के एक अच्छे नागरिक बने यही मेरी शुभकामना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए कहा कि योग शिक्षक बनने के लिए नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होना होगा जिससे छात्रों के रचनात्मक विकास के साथ-साथ सर्वागीण विकास हो सके महाविद्यालय के सहायक प्राचार्या सपना रानी के द्वारा महाविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों के बारे में बताया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुनील कुमार,गौतम कुमार,उदयभान,बिपिन बिहारी द्वारा प्रशिक्षण को संबोधित किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्ति की घोषणा की गई।