प्रशासन की लापरवाही,बालू और शराब माफिय पुलिस पर पड़ रहा भारी,अवैध बालू लदा ट्रैक्टर चालक ने दारोगा को रौंदा, विम्स पावापुरी रेफर

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप कुमार की रिपोर्ट 
नवादा:_ नवादा जिले में इन दिनों एसपी की लापरवाही से बालू और शराब मफिया पुलिस पर भारी पड़ता दिख रहा है। आए दिन कभी पुलिस पर तो कभी खनन विभाग की छापेमारी टीम पर लगातार जानलेवा हमला बोल रहा है। ताजा मामला जिले के नक्सल प्रभावित थाना थाली क्षेत्र की है, जहां अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढा कर हत्या करने का प्रयास किया। स घटना में थाली थाना के करियाना गांव की है थाली थाना एसआई ललन सिंह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। गंभीर रुप से जख्मी दारोगा को साथ रहे पुलिस जवानों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि थाली थाना के एसआई ललन प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू लोडकर दो ट्रैक्टर जा रहा है, जिसके बाद उक्त एसआई ने पुलिस बलों के साथ अवैध बालू लदा दोनों ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, तभी ट्रैक्टर चालक ने दारोगा को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया, जिससे दारोगा गंभीर रुप से जख्मी हो गए। और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गए, तुरंत इस मामले की जानकारी थाना को दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। वहीं दो बालू माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है जो दोनों ट्रैक्टर भगाने का लाइनर था।